प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अधिकतर मंत्री चापलूसः लालू

924
0
SHARE

l1-09-07-2016-1468066289_storyimage

निशिकांत सिंह.पटना.पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अधिकतर मंत्री चापलूस है साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मोदी के मंत्री तो चापलूसी तो करेंगे ही. लालू प्रसाद आज एएन सिन्हा इंस्टीच्यूट सभागार में जमीयत-ए-उलमा हिंद के तत्वावधान में आयोजित ईद मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे.

लालू ने जाकिर मामले पर कहा कि गृह मंत्रालय जांच करा रहा है. उनकी पीसी टीवी बंद हो गई है. पर जब राजनाथ सिंह को डर लग रहा है तो देश का क्या होगा. वे हवाई जहाज में आर्म्स ले जाने की वकालत कर रहे है.

लालू प्रसाद ने कहा कि देश की धर्मनिरपेक्ष छवि को समाप्त करने की कोशिश करने वालों को नेस्तनाबूत कर देंगे. भाजपा सिर्फ मुसलमानों का ही नहीं दलितों व पिछड़ो का भी विरोधी है. सभी मिलकर वोट की ताकत से फिरकापरस्त ताकतों को सत्ता से हटा देंगे.

लालू ने आरोप लगाया कि भाजपा ने झुठे आश्वासन के सहारे सत्ता हासिल की है. उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर वे अपने समधी मुलायम सिंह यादव को मनाने में जुटे है. उत्तर प्रदेश चुनाव के दौरान खुलासा करूंगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुबई में राजनयिक कार्यक्रम को छोड़कर मस्जिद में क्या करने गए थे. उन्होंने जमाअत ए हिंद के इतिहास को याद करते हुए कहा कि देश सबका है, फिरकापरस्त ताकतों से डरने या घबराने की कोई जरूरत नहीं है.

इस मौके पर जमाएत  उलमा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी, इमारत ए शारिया के अनिसुर्रहमान कासमी, बिहार राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष मो. इस्लाम उर्फ सोनू, भारत साधू समाज के अध्यक्ष स्वामी हरिनारायणानंद सहित अन्य प्रमुख लोगों ने समारोह को संबोधित किया.

LEAVE A REPLY