सुशील मोदी के बेटे की शादी में आ सकते हैं पीएम मोदी

1240
0
SHARE

संवाददाता.पटना.आगामी 3 दिसम्बर को उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के बेटे उत्कर्ष के शादी समारोह में शामिल होने पटना आ सकते हैं पीएम नरेन्द्र मोदी.बिना बैंड-बाजा,बिना ताम-झाम के हो रहे इस शादी समारोह में कई मुख्यमंत्री,केन्द्रीय मंत्री और कई बड़े नेताओं के शामिल होने की संभावना है.

बताते चलें कि सुशील मोदी ने अपनी शादी में भी कोई ताम-झाम नहीं किया था.उनकी शादी भी तब चर्चा का विषय बन गया था.भाजपा के तमाम बड़े नेता उनकी शादी में शामिल हुए थे.

उसी परम्परा को आगे बढाते हुए श्री मोदी ने निमंत्रण पत्र से लेकर शादी-रिसेप्शन तक में सादगी का ख्याल रखा है.पीएम मोदी से लेकर सामान्य मित्रों को उन्होंने डिजिटल निमंत्रण पत्र भेजा है.इस निमंत्रण पत्र के अंत में यह घोषणा की गई है कि इस विवाह में दहेज नहीं लिया गया है.साथ ही यह भी सूचना दी गई है कि उपहार स्वीकार नहीं किए जाएंगे.श्री मोदी का पुत्र उत्कर्ष बेंगलुरू में किसी मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करते हैं और होने वाली बहु यामिनी चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं.

 

LEAVE A REPLY