राज्यपाल के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका मंजूर

945
0
SHARE

patna-high-court-650_650x400_61438933052

संवाददाता.पटना.नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार के गठन को चुनौती देनेवाली दो याचिकाओं को पटना हाईकोर्ट ने सुनवाई के लिए मंजूर कर लिया है.इस पर सुनवाई सोमवार को होगी.

एक याचिका राजद विधायक सरोज यादव एवं चंदन वर्मा तो दूसरी याचिका सपा के जितेन्द्र कुमार की ओर से दायर की गई.याचिका में कहा गया कि सरकार गठन में संबंधित वैधानिक प्रक्रिया का उलंघन किया गया.सबसे बड़ी पार्टी राजद को पहले सरकार गठन का मौका देना चाहिए था.मुख्य न्यायमूर्ति राजेन्द्र मेनन की खंडपीठ ने दोनों याचिका को मंजूर करते हुए इसकी सुनवाई की तिथि 31 जुलाई(सोमवार) तय की.

LEAVE A REPLY