खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण मिलेगा-रघुवर दास

891
0
SHARE

1 (24)

संवाददाता.रांची.मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड सरकार राज्य के खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण और सुविधाएं उपलब्ध कराएगी।

मुख्यमंत्री से झारखंड के उभरते अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी सौरभ तिवारी ने मुलाकात की। इसी दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के लिये खेलना सम्मान की बात है। उन्होंने झारखंड से विभिन्न खेलों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश और राज्य का नाम रौशन करने वाले खिलाड़ियों से कहा कि वे राज्य के उभरते युवा खिलाड़ियों के बीच अपने अनुभव बांटे।

क्रिकेटर सौरभ तिवारी के साथ सुबोध सिंह गुड्डू, आलोक रंजन श्रीवास्तव, राजीव वर्मा तथा आशुतोष सिंह साथ में मौजूद थे।

 

LEAVE A REPLY