हर बूथ पर हरियाली के तहत बूथों पर पौधारोपण

1110
0
SHARE

संवाददाता.पटना. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शुक्रवार को दीघा विधानसभा क्षेत्र के सभी 408 बूथों पर पौधारोपण का कार्यक्रम चलाया गया। हर बूथ पर हरियाली कार्यक्रम के तहत भाजपा पटना महानगर अनतर्गत पाटलिपुत्र मंडल की महिला मोर्चा की अध्यक्षा शोभा दत्ता ने भी पाटलिपुत्र के अपने बूथ पर पौधारोपण किया।

मौके पर शिप्रा कुमारी, वंदना कुमारी सहित महिला मोर्चा की कई कार्यकर्ता उपस्थित थीं। खास बात यह रही कि साढ़े दस बजे से डेढ़ बजे तक चले इस कार्यक्रम की मानिटरिंग दीधा के विधायक संजीव चौरसिया जूम और वीडियो कॉलिंग के माध्यम से करते रहे। कार्यक्रम के समापन पर विधायक ने अपने कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित किया और पौधारोपण की उपलब्धियों पर संतोष व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY