मिस बिहार पियूष सम्मानित

1728
0
SHARE

7de25866-503c-4331-ac58-9118b5a70130

संवाददाता. पटना.  मिस बिहार 2015 का ताज पहननेवाली पियूष को सम्मान देने का सिलसिला शुरु हो गया.   ओसियन विजन द्वारा आयोजित मिस बिहार 2015 के सम्मान समारोह में उमंग हॉल, (पटना) में आयोजित किया गया.

समारोह में मिस बिहार 2015 की विनर पियूष श्रीवास्‍तव, फर्स्‍ट रनर-अप तनुश्री और सेकेंड रनर-अप आरोही श्रीवास्‍तव को ओसियन विजन के एमडी प्रवीण सिन्‍हा ने सर्टिफिकेट देकर सम्‍मानित किया. इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए मिस बिहार पियूष ने बताया कि अगर उन्‍हें फिल्‍म, अलबम, डॉक्‍यूमेंट्री, एड फिल्‍मस में मौका मिले तो जरूर करना चाहूंगी. वहीं, फर्स्‍ट रनर-अप तनुश्री ने मिस इंडिया कंपिटीशन में भाग लेने की बात कही. उन्‍होंने कहा‍ कि मेरा सपना अब मिस इंडिया बन कर देश का नाम रौशन करना है. सेकेंड रनर-अप आरोही ने भी ग्‍लैमर वर्ल्‍ड में अपना कैरियर बनाने की इच्‍छा जाहिर की. इस कार्यक्रम में शालू, पीआरओ रंजन सिन्‍हा आदि लोग उपस्थित रहे.

LEAVE A REPLY