पितृपक्ष के मौके पर गया में पिंडदान अनुष्ठान शुरू

963
0
SHARE
Pind Daan rituals

संवाददाता.गया.हर वर्ष आश्विन कृष्ण पक्ष में पितृपक्ष के मौके पर गया में होने वाले पिंडदान का अनुष्ठान मंगलवार को शुरू हुआ जिसमें देश-विदेश से आए हजारों श्रद्धालु पवित्र फल्गु में स्नान कर श्राद्ध कर्म में जुट गए हैं।यह अनुष्ठान अगले 17 दिनों तक चलेगा।
इस मौके पर फल्गु नदी का देव घाट दीप और सुगंधित अगरबत्ती से सुगंधित हो गया है।मंगलवार से शहर के विभिन्न इलाके में स्थित पिंडवेदियों पर पिंडदान से जुड़े अनुष्ठान संपन्न कराए जाऐंगे।हालांकि कोरोना का असर भी दिख रहा है और पूर्व के वर्षों के समान भीड़ कम है।जहां लाखों की भीड़ जुटती थी वहां पहले दिन 10 हजार के आसपास ही लोग जुटे हैं।कर्मकांडी ब्राह्मणों का मानना है कि पिंडदान करने वालों की संख्या बढेगी।
सूत्रों के अनुसार बिहार के विभिन्न क्षेत्रों के अलावा उत्तर प्रदेश,मध्य प्रदेश,राजस्थान,उड़ीसा,प.बंगाल के तीर्थ यात्री जुटे हैं।विदेशों में रहने वाले भारतवंशी इस बार कम संख्या में आए हैं।गौरतलब है कि यहां आनेवाले तीर्थयात्री अपने तीन कुलों-पिता कुल,माता कुल और ससुराल कुल के पितरों के मोक्ष प्राप्ति के लिए पिंडदान व श्राद्धकर्म करते हैं।

 

LEAVE A REPLY