इंटर परीक्षा परिणाम में धांधली के खिलाफ भाजयुमो का प्रदर्शन

1031
0
SHARE

IMG-20170605-WA0058

संवाददाता.पटना.भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम में धांधली को लेकर पटना सहित बिहार के सभी जिलों में जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में तालाबंदी व प्रर्दशन किया गया।भाजयुमो पटना द्वारा महानगर अध्यक्ष मनीष कुमार एवं ग्रामीण अध्यक्ष अनिल पासवान के नेतृत्व में पटना जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में ताला जड़कर प्रदर्शन किया गया।

मौके पर उपस्थित भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष व विधायक नितिन नवीन ने कहा कि पुस्तिकाओं का पुर्नजांच राज्य सरकार करायें एवं शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें नहीं तो युवा मोर्चा का आन्दोलन लाखों छात्र के हित में चरणबद्ध तरिके से जारी रहेगा। आज हमलोग जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय पर ताला जड़े है लेकिन अगर सरकार हमारी मांगो को नहीं मानती है तो मुख्यमंत्री के कार्यालय पर भी ताला जड़ने का काम करेंगे। मेरा स्पष्ट मांग है कि मुख्यमंत्री हमको छात्रों के प्रतिनिधियों के साथ मिलने का समय दें ताकि लाखो छात्र अपना दुःख दर्द आपसे कहे। आज जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय पर इसलिए ताला जड़े क्योंकि जिला में जिला शिक्षा पदाधिकारी परीक्षा नियंत्रक थे।

नितिन नवीन ने कहा कि बिहार जो शिक्षा की भूमि थी अब उसी बिहार में टॉपर्स हर वर्ष घोटाले की भेट चढ़ रहे है अतः ऐसे भ्रष्ट शिक्षा मंत्री से आदरणीय मुख्यमंत्री जी निजात दिलाये। सरकार छोटे अधिकारियों पर कारवाई कर मामले को रफा-दफा करना चाहती है मुख्य सचिव का यह वयान की सभी शिक्षक व प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी को बर्खास्त करेंगे बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण व पक्षपातपूर्ण कारवाई है। शिक्षा में गिरावट पिछले 8 से 10 सालो की है, मुख्य सचिव भी शिक्षा सचिव थे तो वो खुद इसकी नैतिक जिम्मेवारी क्यों नहीं लेते ?

इस कार्यक्रम में भाजपा महानगर अध्यक्ष सीताराम पाण्डेय, कुमार राघवेन्द्र, दुर्गेश सिंह, भारतेन्दु मिश्रा, रामबाबू प्रसाद, अमित प्रकाश बब्लू, बिरजु झा, हिमांशु यादव, आलोक कुमार, जितेन्द्र सिंह, मुकेश यादव, सुरज पाण्डेय, अंशुमान कुमार, अमरजीत कुमार, अमर पाण्डेय, अमित सिन्हा, सीमांत शेखर, प्रभास श्रीवास्तव, रणवीर कुमार, सुमीत श्रीवास्तव, विनय सिंह, अर्जुन चंद्रवंशी, शिवशंकर सिंह, अनिकेत झा, सुभाष खत्री, उमेश सिन्हा, कुलभूषण कुमार, राकेश कुमार, गोलु कुमार सहित सैकड़ो कार्यक्रर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY