जनता फिर पूर्ण बहुमत से एनडीए की सरकार बनाने जा रही है- प्रेम कुमार

741
0
SHARE
Anti-national

संवाददाता.पटना.सूबे के अंदर हर जगह एनडीए की लहर चल रही है। जनता फिर पूर्ण बहुमत से एनडीए की सरकार बनाने जा रही है। एनडीए के सामने विपक्ष की कोई लहर नहीं दिख रही है। हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाई के विकास कार्यक्रमों से पूरा देश सहित बिहार आज पीएम मोदी के साथ खड़ा है। एनडीए के विकास कार्यों को देखते हुए विपक्ष के झूठे वादों को जनता ने पहले ही नकार दिया है। जन-जन के अंदर सिर्फ मोदी ही मोदी के विकास यात्रा के साथ सूबे की जनता खड़ी है।

उक्त बातें सूबे के कृषि मंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ नेता डा. प्रेम कुमार ने बुधवार को यहां एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है।डा. कुमार ने कहा कि आज प्रधानमंत्री जी तीन-तीन जन सभाओं में सिर्फ विकास की बातें की, जब कि विपक्ष झूठे वादे करता जा रहा है। देश की तरह बिहार में विकास हर क्षेत्रों में हुआ है। प्रदेश में पिछले 15 सालों में सूबे के अंदर शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, उद्योग के साथ-साथ आत्मनिर्भर बिहार बनाने का प्रधानमंत्री का संकल्प एनडीए पूरा करने में लगी हुई है। बिहार आत्मनिर्भर बनने की राह पर चल रही है, जिस से रोजगार सहित हर क्षेत्र में हम आत्मनिर्भर बनेगे।

उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर बनने के लिए विकास के साथ चलने वाली जनता ने बिहार में इस बार भी पूर्ण बहुमत से एनडीए की सरकार बनाने जा रही है। सूबे की जनता ने यह मन बना लिया है।

LEAVE A REPLY