टिप्स के साथ पवन सिंह ने किया बड़ा कांट्रेक्ट साइन

919
0
SHARE

संवाददाता.पटना.भोजपुरी सिनेमा के बेताज बादशाह पावर स्टार पवन सिंह की धूम इन दिनों भोजपुरी से लेकर बॉलीवुड तक है। तभी उनके गाने 10 – 20 नहीं 100 मिलियन व्‍यूज वाले क्‍लब में शामिल हो रहे हैं। यही नहीं बीच – बीच में वे हिंदी गाने गाकर भी सभी को चौका भी देते हैं। इससे भोजपुरी के सभी गायक पस्‍त हैं। जहां एक ओर इस महीने पवन सिंह के 3 – 3 बॉलीवुड गाने रिकॉर्ड होने वाले हैं, वहीं पवन सिंह के फैंस को सावन स्‍पेशल बोल बम गाने का भी इंतजार है।

उनका गाना पुदीना ए हसीना 100 मिलियन क्‍लब से कुछ कदम ही दूर है। सिर्फ इस गाने पर अब तक साढ़े 3 लाख से ज्‍यादा रील बन चुके हैं। पवन के इस गाने की लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते हैं कि अब भोजपुरी के बड़े – बड़े गायक व म्‍यूजिक कंपनी इस थीम पर गाना बनाने लगी है।

वहीं, बात बॉलीवुड की करें तो पवन सिंह एक बार फिर से बारिश फेम वायरल सिंगर पायल देव के साथ अपने गाने की शूटिंग में मस्‍त हो गए हैं। यही नहीं, वे पायल देव के अलावा भी दो और गाने की शूटिंग इस महीने में करेंगे। पवन सिंह इससे पहले भी सुलीम सुलेमान के होली स्‍पेशल सौंग बबुनी तेरे रंग में पायल देव के साथ काम कर चुके हैं और अब वे फिर से पायल देव के साथ एक नये गाने में की शूटिंग में लगे हैं। पायल देव इन दिनों बॉलीवुड की सबसे अधिक सुनी जाने वाली सिंगर में से हैं, जिनके साथ पवन सिंह के प्रोजेक्‍ट पर सबों की नजर है। इसके अलावा पवन सिंह मीत ब्रदर्श के साथ भी गाना गायेंगे और उन्‍होंने टिप्‍स के साथ भी बड़ा कांट्रेक्‍ट साइन किया है।

LEAVE A REPLY