पटना व पूर्णिया में नए विवि के लिए बिल पास

809
0
SHARE

13901502_1223332607701144_3122067824985862562_n

संवाददाता.पटना.बिहार में पूर्णिया और पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय बनने का रास्ता साफ हो गया है. इससे संबंधित विधेयक आज विधानसभा में पारित हो गया.  विधानसभा में सरकार ने आज घोषणा की कि पूर्णियां और पाटलिपुत्र विवि बनेगा. नामकरण को लेकर भाजपा के नंदकिशोर यादव ने कहा कि गुरू पर्व आने वाला है. पूरे विश्व भर के लोग पटना आऐंगे. पाटलिपुत्र के साथ गुरू गोविंद सिंह के नाम पर पटना में और पूर्णियां में फणीश्वर नाथ रेणु के नाम पर विवि का निर्माण हो.

राज्य सरकार सभी प्रमंडलों में विवि का निर्माण करेगी. इसपर विधायक विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि मुंगेर में सरकार कब विवि का निर्माण कराएगी. शिक्षा मंत्री ने आज बिहार विश्वविद्यालय विधेयक 2016 को प्रस्तुत किया.

LEAVE A REPLY