पटना पहुंचे कन्हैया कुमार, जेल में बंद छात्र नेताओं से मिले

1007
0
SHARE

kanhaiya-kumar4_146717479

निशिकांत सिंह.पटना.जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार पटना पहुंचे. पटना पहुंचते वो पहले बेऊर जेल गए और जेल में बंद एआईएसएफ छात्र नेताओं से उन्होंने मुलाकात की. मुलाकात के बाद कन्हैया ने कहा कि मेरी राजनीति बिहार से ही शुरू हुई है इसीलिए आसपास जो गलत चीजें हो रही है उसके खिलाफ आवाज उठा रहा हूं और आगे भी उठाता रहूंगा.

कन्हैया कुमार के अचानक पटना पहुंचने के बाद एएसआईएफ छात्रों के आंदोलन में तेजी आ गई है. महिनों से पटना आर्ट कॉलेज में छात्रों का आंदोलन चल रहा है. कई बार छात्र समागम के छात्रों के साथ हिंसक भिड़न्त भी हुई है. परीक्षा बहिष्कार के सवाल पर छात्र समागम और एआईएसएफ के छात्र जमकर भीड़े थे जिसमें एआईएसएफ के कई छात्र नताओं का सिर फूटा था और अंदरूनी चोटे आई थी.

आज कन्हैया कुमार पटना विवि से निकलने वाले मार्च में भी शामिल होंगे. एक तरह से बिहार सरकार एवं कुलपति पटना विवि के खिलाफ आंदोलन में भाग लेंगे. पिछली बार की तरह इस बार कन्हैया को सुरक्षा नहीं मिली है. पहले उन्हें राज्य सरकार ने वीवीआईपी सुरक्षा दी थी. इस बार इस तरह की सुरक्षा नहीं दी गई है. मात्र चार पांच पुलिसकर्मियों को उनकी सुरक्षा में लगाया गया है.

LEAVE A REPLY