पटना में तैनात दारोगा का रिश्वत लेते वीडियो हुआ वायरल

856
0
SHARE

2016_9largeimg24_sep_2016_220106800

संवाददाता.पटना.राजधानी पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र में पदस्थापित दारोगा का घूस लेते एक वीडियो फूटेज वायरल हुआ है. दारोगा को केस रफा-दफा करने के लिए 25 हजार रूपए रिश्वत लेते हुए दिखाया गया है. पुलिस पदाधिकारी गजेंद्र सिंह पटना के कदमकुंआ थाना में पदस्थापित है.

दरअसल दारोगा रेप केस से जुड़े एक मामले को रफा दफा करने के बदले पैसा की मांग कर रहा था. इस बात की सूचना मिलने पर दूसरे पक्ष के लोगो ने उसका वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया है. दारोगा गजेंद्र सिंह कैमरे में घूस की रकम लेते कैद हो गया. अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई में फिसड्डी रहने वाली पुलिस ने कई लोगो के साथ महिलाओं को भी रेप का आरोपी बनाते हुए केस दर्ज कर लिया है. इसके बाद नरेश कुमार शाह नामक एक आरोपी को जबरन थाना लाया गया और उससे 29 हजार रूपये वसूल लिए.

सूत्रों के अनुसार नजराना वसूलने वाले दारोगा की कैमरे में करतूत को देखकर एसएसपी मनु महाराज भी सकते में आ गए है. इस मामले की एसएसपी ने फिलहाल दारोगा के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है. इस पूरे मामले की जांच डीएसपी टाउन करेंगे.

LEAVE A REPLY