पटना की सड़कों पर लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे

2206
0
SHARE

13709857_1210479922319746_4272035963656093463_n

संवाददाता.पटना.राजधानी पटना की सड़कों पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे. आज विवादित भाषण देने वाले जाकिर नाईक व असदुद्दीन ओवैसी समर्थकों ने पटना की सड़कों पर रैली निकाली. इस रैली में लोगों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए. रैली में शामिल लोगों ने केंद्र सरकार को मुस्लिम विरोधी बताया.  जुलूस पटना सायंस कॉलेज से कारगिल चौक तक आयोजित था.

बिहार में यह पहला मौका है जब किसी रैली के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे. पोपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के नाम से रैली निकाली गई जिसमें लोग जाकिर और ओवैसी के सपोर्ट वाले बैनर और झंड़ा लिए थे. फ्रंट के नेता मो. नेयाज मोआरि ने कहा कि भारत में मुस्लिम नेताओं को चुप कराने की साजिश रची जा रही है. ये एक दिन का प्लान नहीं है. कई साल से इसका प्लान चल रहा है.

शहर में ऐसी चर्चा है कि जुलूस में शामिल कुछ असमाजिक तत्व के लोगों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए. लेकिन इस बात से डीजीपी इंकार कर रहें है और पटना पुलिस इसकी जांच कर रही है.

 

LEAVE A REPLY