पटना के स्टील कारोबारी की गोली मारकर हत्या

964
0
SHARE

crime5

संवाददाता.पटना.बिहार में अपराध दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है. पटना के एक लोहा व्यवसायी को हाजीपुर में गांधी सेतू के पास गोली मारकर अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी. हाजीपुर फोर लेन पर बाईक सवार अपराधियों ने व्यवसायी सुशील वासनिक को गोली मारकर हत्या कर दी.

सुशील की पटना में पियुष एसोसिएट प्रा. लि. नाम से व्यवसायिक प्रतिष्ठान है. बताया जाता है कि व्यवसायी हाजीपुर में वैशाली एसपी कार्यलय में एसपी से मिलकर पटना लौट रहे थे. मामला रंगदारी का लगता है. उसी संबंध में वो एसपी से शिकायत करने गया था. एसपी से मिलकर पटना लौटने के क्रम में फोरलेन पर गर्दनियां के पास अराधियों ने गोली मार दी जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई.

LEAVE A REPLY