तो दहल जाता पटना….

862
0
SHARE

news-failed-terrorist-attack-in-assam-1-61431-61431-terrorists

संवाददाता.पटना.एनआईए की टीम ने पटना को दहलाने की साजिश का पर्दाफास किया है.रक्सौल बोर्डर से पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया है. पांच आतंकियों में दो पाकिस्तान के रहने वाले है. गिरफ्तार आतंकवादियों का संबंध लश्करे तयेबा से बतायी जा रहा है. एनआईए ने इन आतंकवादियों के पास से पटना के कई जगहों का नक्शा भी बरामद किया है.

ये आतंकवादी नेपाल होकर भारत के सीमा में प्रवेश किए थे. अभी कुछ दिन पूर्व दरभंगा व मधुबनी से भी आतंकवादियों को एनआईए ने गिरफ्तार किया था. रक्सौल से गिरफ्तार आतंकवादियों में दो पाकिस्तान के रहने वाले है. एनआईए ने बहुत बड़ी साजिश का पर्दाफाश किया.

LEAVE A REPLY