लॉकडाउन में भी ले रहे हैं पार्टी की सदस्यता

1452
0
SHARE

संवाददाता.पटना. भारतीय लोकमंच पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव कुणाल सिकंद ने वैशाली जिला हाजीपुर के मो. अल्ताफ राजा, मो. मनोअर,  मो. आज़ाद को लोकमंच की सदस्यता दिलवाई।

सदस्यता दिलवाने से पहले इनके हाथों को सेनेटाइज करवाया गया, मास्क और साबुन देने के बाद उनको सदस्यता दिलवाई गई। बाकी दो लोगों मुंगेर जिला गंगटा के गौरव कुमार, उत्तराखंड रुद्रपुर निवाशी रक्तविर मो. आरिफ उल्फ अली को ऑनलाइन सदस्यता ग्रहण करवाई गई।

सभी लोगों को लोकमंच की सदस्यता लेने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष साधु शरण पांडेय, राष्ट्रीय महासचिव धर्मेन्द्र पासवान, राष्ट्रीय महासचिव शगुफ्ता रशिद, अनामिका शर्मा, पटना महानगर के संयोजक संजीव कुमार, महासचिव संतोष कुमार, छात्र प्रदेश सचिव मिनहाज़ समसी, छात्र प्रदेश महासचिव राजू कुमार, मनोरंजन कुमार मिश्रा, वैशाली जिला संयोजक अजय राय, छात्र जिला संयोजक विकास कुमार और सोनू रजा आदि ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। मौके पर कुणाल सिकंद ने कहा की इन सभी के आने से लोकमंच और मजबूत हुई है।

 

 

LEAVE A REPLY