परीक्षा-बहिष्कार पर एआईएसएफ और छात्र समागम के छात्रों में हिंसक भिड़ंत

1038
0
SHARE

aisf

इशान दत्त.पटना.पटना कॉलेज में परीक्षा का बहिष्कार के सवाल पर आज ए आईएसएफ के छात्र और छात्र समागम के छात्र जमकर भिड़ गए. पुलिस के सामने छात्र समागम के छात्रों ने एआईएसएफ के छात्रों की जमकर पिटाई की. इतना ही नहीं गेट के पास एआईएसएफ छात्रों का पुलिस से सामना हो गया.पुलिस लाठी चार्ज और हिंसक भिड़ंत में करीब 7-8 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

छात्र समागम जदयू का छात्र संगठन है. समागम के छात्र हॉकी स्टीक डंडे से एआईएसएफ छात्रों को पीटते रहें और पुलिस मुकदर्शक बनी रही. जब एआईएसएएफ छात्रों ने जबाबी कार्रवाई करने लगे तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर छात्रों को तितर बितर कर दिया. इसके बाद पुलिस 7 छात्रों को लेकर थाना गई है. खबर लिखे जाने तक छात्रों से पूछताछ कर रही है.

बताते चलें कि कल भी छात्र समागम और एआईएसएफ छात्र  भिड़े थे. लेकिन आज पूरी तैयारी के छात्र समागम के छात्र आए थे और परीक्षा का बहिष्कार कर रहे छात्रों पर टूट पड़े.जिसमें कुछ छात्रों का सिर फूटा तो किसी का हाथ टूटा है. घायलों को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.

LEAVE A REPLY