विप चुनाव में मतदाता बनाने की अनुशंसा पर पंच-सरपंच खुश

827
0
SHARE
Panch-Sarpanch

संवाददाता.पटना.स्थानीय निकाय से बिहार विधान परिषद चुनाव में बिहार के सभी ग्राम कचहरी प्रतिनिधि सरपंच ,उपसरपंच एवं पंच को मतदाता बनने हेतु बिहार सरकार द्वारा की गई अनुशंसा प्रस्ताव पर बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ ने सही समय पर सही निर्णय बताते हुए सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है।
बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला, उपाध्यक्ष रीता देवी निषाद, सचिव नागेश्वर प्रसाद यादव जिलाध्यक्ष वैशाली ई.प्रेम कुमार एवं वशिष्ठ साहनी ने संयुक्त बयान जारी कर पोर्टल एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से प्राप्त सूचना के आलोक में बिहार सरकार पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ,पंचायती राज केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सहित राज्य एवं केंद्र सरकार को साधुवाद धन्यवाद आभार व्यक्त किया है।
श्री निराला ने बताया कि स्थानीय निकाय बिहार विधान परिषद चुनाव में बिहार के सभी ग्राम कचहरी प्रतिनिधि सरपंच ,उपसरपंच एवं पंच भाई बहनों को मतदाता बनने हेतु बिहार सरकार द्वारा जो अनुशंसा प्रस्ताव भेजा गया है। निर्णय सराहनीय एवं सही समय पर लिया गया वास्तविक निर्णय है। इसके लिए संघ आभार व्यक्त करता है।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2006 से बिहार के ग्राम कचहरी और इसके निर्वाचित प्रतिनिधि अपने आप को घोर उपेक्षित महसूस कर रहे थे जो लोकतंत्र के लिए एक दाग प्रतीत हो रहा था। राज्य एवं केंद्र सरकार ने जिस सम्मान हेतु पंच सरपंच को मतदाता बनाने के लिए अनुशंसा की है यह सराहनीय एवं जनहित में अच्छा कदम है।

LEAVE A REPLY