पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले युवको को ग्रामीणों ने बनाया बंधक

966
0
SHARE

simi_011116_021

संवाददाता.गया.पाकिस्तान जिंदाबाद नारे लगाने वाले युवको को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. गया जिला के बोधगया थाना क्षेत्र में सांस्कृतिक प्रोग्राम के दौरान कुछ युवको ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये. उसके बाद ग्रामीणों ने युवको को पकड़ लिया तथा जमकर पिटाई की.

जानकारी के अनुसार ग्लेज ट्रेडिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से जुडे इन युवको ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये थे. मोरीचक गांव में सांस्कृतिक प्रोग्राम देखने के लिए ये युवक बाहर से आये थे. इनमें से एक भागलपुर व दो अररिया के रहने वाले है. पुलिस अब उनके आतंकी संगठन सीमी से संपर्कों की भी पड़ताल कर रहीं है.

LEAVE A REPLY