पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे के बाद टकराव व तनाव,12 घायल

1163
0
SHARE

rot4_1472718272

संवाददाता.डेहरी.बिहार में एक बार फिर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई.डेहरी में पाकिस्तान जिंदाबाद नारे की प्रतिक्रिया में मुर्दाबाद के नारों के साथ टकराव व पथराव में 12 लोग घायल हो गए. शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है और इंटरनेट सेवा को तत्काल बंद कर दिया गया है.

घटना रोहतास जिला के डेहरी ऑन सोन का है.दो गुटों में जमकर पत्थरबाजी से तनाव का माहौल हो गया है. घटना के बारे में बताया जाता है कि जन्माष्टमी पूजा के बाद कुछ लोग मूर्ति विसर्जन करने जा रहे थे. इसी दौरान एक इलाके में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने लगे. यह लोगों को नगावर गुजरा और मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे.इसपर तनाव बढा और मारपीट होने लगी. इसके बाद शहर में तनाव बढ़ गया. डेहरी में तनाव को देखते हुए डीएम व एसपी कैंप कर रहे हैं. भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया है.

LEAVE A REPLY