स्कूली बच्चों के बीच ऑन लाईन प्रतियोगिता आयोजन

958
0
SHARE

संवाददाता.खगौल.कोरोना संक्रमण के कारण ,जारी लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के कारण आज स्कूली बच्चे घरों में बंद है | घरों में बंद होने से इस के शिक्षण कार्य पुर्णतः प्रभावित न , सक्रियता बनाये रखने के लिए खगौल,पटना का किड्स संस्कार प्ले संस्कार, स्कूल की ओर से ऑनलाइन कई विषयों पर आधारित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया |

स्कूल के निदेशक पवन कुमार का कहना है कि किड्स संस्कार प्ले संस्कार, खगौल का पहला प्री स्कूल है, जिसने इस से पहले मातृ दिवस मनाया है | स्कूल के बच्चे घरों में बंद होने के वावजूद स्कूल द्वारा आयोजित ऑनलाईन प्रतियोगिताओं में काफी संख्या में बच्चे  शामिल हुए | इस के लिए बच्चों में काफी अभिरुचि देखने को मिला है |

प्रतियोगिता में सफल बच्चों का चुनाव कर शुक्रवार को  ऑन लाईन जानकरी दिया गया है | इस में नर्सरी  बच्चों के बीच आयोजित हैंडप्रिंट प्रतियोगिता में  – आदित्य भारती और आलिया रहमान (नर्सरी)  हैंडप्रिंट – एलकेजी में अपराजिता गुप्ता और आलिया कुमारी . हैंडप्रिंट – अंशिका कुमारी (यूकेजी) को पुरस्कृत किया गया |

शब्द पहेली प्रतियोगिता में किशु राज (एलकेजी)  माँ के बारे में अपनी अभिव्यक्ति प्रस्तुति  – तान्या (एलकेजी )  ,वीडियो – संध्या (यूकेजी), पेपरकट – रिशव (यूकेजी) कॉपी सजावट – मोहित राज (यूकेजी)  वीडियो – ऋषिका (1)  मेरी माँ – मोहित रॉय (1) को पुरस्कृत किया गया |

 

LEAVE A REPLY