ओबरा से बनारस जाने के दौरान मनीष गायब,अपहरण की आशंका

1899
0
SHARE

13672134_1011279182319516_1201819455_n

संवाददाता.औरंगाबाद. पिछले दस जुलाई से ओबरा सदर स्वास्थ्य केंद्र में काम करने वाले सुरेंद्र शर्मा के पुत्र मनीष रंजन को किसी ने अपहरण कर लिया है. इस संबंध में ओबरा थाना में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस इस मामले पर कुछ कहने से इंकार कर रही है. काफी मशकत के बाद थाना ने केस नं 307/16 मामला को दर्ज किया है.

10 जुलाई को मनीष रंजन ओबरा स्थित आवास से बाराणसी के लिए निकला लेकिन वो बाराणसी नहीं पहुंच पाया. मां बाप का एकलौते पुत्र का बाराणसी न पहुंच पाना और मोबाइल अचानक ऑफ हो जाने से उसके परिजनों की चिंता हुई. एक दो दिन बाद वो लोग इस संबंध में थाना को सूचना दी. लेकिन थानेदार ने यह कहकर लौटा दिया कि आ जाएगा. लेकिन लागातार मोबा. ऑफ रहने से उसके परिवार वालों को अनहोनी और अपहरण की आशंका है. लेकिन अभी तक किसी तरह की रंगदारी से संबंधित कॉल नहीं आया है.

मनीष रंजन की शादी अभी 26 अप्रैल को ही बगल की गांव मनार में हुई है.  उसके अचानक गायब होने से मनीष की नई नवेली दुल्हन और उसके माता पिता को किसी अनहोनी चिंता सता रही है. रो रोकर उनलोगों का बुरा हाल है. बार बार वो लोग थाना पर जाकर मनीष की खोजबीन की गुहार कर रहे है.

 

LEAVE A REPLY