सीएम के कार्यक्रम में मोबाइल पर गेम खेलनेवाले ऑफिसर को नोटिस

1529
0
SHARE

p2

संवाददाता.पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम में मोबाइल पर गेम खेलने वाले और तस्वीर देखने वाले तीन पुलिस अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है.यह तीनों अधिकारी कार्यक्रम के दौरान एक गेम कैंडी क्रश सागा खेलते हुए देखे गये थे.जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया ने चलाया था.

जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार के नशाबंदी कार्यक्रम के दौरान मोबाइल पर व्यस्त बिहार पुलिस के तीन वरिष्ठ अधिकारियों को सरकार ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है.बताया जा रहा है कि इस मामले में एडीजी हेडक्वार्टर संजीव सिंघल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि पुलिस वालों की इस हरकत को गंभीरता से लिया गया है और इन अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है. एक जुलाई को नशाबंदी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के दौरान कई अधिकारी सीएम के संबोधन को सुनने की बजाय कैंडी क्रश सागा और पीएम की अमेरिका यात्रा से जुड़ी तस्वीरों को देख रहे थे.कार्यक्रम में गेम खेलते और पीएम के दौरे की तस्वीर देखते हुए इन अधिकारियों की तस्वीरें कैमरे में कैद हो गयी थीं.

 

LEAVE A REPLY