किसी की हिम्मत नहीं कि जम्मूकश्मीर में धारा-370 बहाल करे-सुशील मोदी

582
0
SHARE

संवाददाता.पटना.पूर्व उपमुख्यमंत्री व सांसद सुशील मोदी ने कहा कि जिस दिग्विजय सिंह ने बटाला हाउस मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों को शहीद बताकर पुलिस का मनोबल गिराया था और पुलवामा में आतंकी विस्फोट को दुर्घटना बताकर सीमा पार से प्रायोजित आतंकवाद पोलिटिकल कवर दिया था, उनका जम्मू-कश्मीर में फिर धारा-370 बहाल करने की बात करना निंदनीय है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता ने पाकिस्तानी पत्रकार को जो आश्वासन दिया, वह यदि पार्टी की राय है, तो इसका खुल कर समर्थन करे।हिम्मत है तो कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में वादा करे कि सत्ता में आने पर वह पाकिस्तान और आतंकवादियों को खुश करने के लिए धारा- 370 फिर बहाल करेगी। अब किसी की हिम्मत नहीं कि वह धारा-370 को बहाल कर दें। देश आज मजबूत नेतृत्व के साथ एकजुट है।

श्री मोदी ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करते-करते भारत-विरोधी पार्टी बन गई है।भारत विभाजन की गुनहगार कांग्रेस अब ऐंटीनेशनल क्लब हाउस बन गई है। बह थाली में परोस कर कश्मीर पाकिस्तान को गिफ्ट करना चाहती है।

 

 

LEAVE A REPLY