नित्यानंद राय बने बिहार भाजपा के अध्यक्ष

844
0
SHARE

2016-11-30-photo-00000010

संवाददाता.पटना.सांसद नित्यानंद राय को बिहार भाजपा का अध्यक्ष बनाया गया है.प्रदेश अध्यक्ष पद के कई दावेदारों के बीच युवा चेहरा को सामने किया गया है.राय वर्तमान में उजियारपुर के सांसद हैं और हाजीपुर से विधायक रह चुके हैं.

नित्यानंद राय 1981 से 1986 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग प्रमुख रहे.फिर           1986 से 1990राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का तहसील कार्यवाह (हाजीपुर) नियुक्त किए गए.1990 से 2000भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश सचिव, प्रदेश महामंत्री व प्रदेश अध्यक्ष के पद पर रहे.   2000 से भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश सचिव, प्रदेश महामंत्री, प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर रहे.2000 से 2014 तक हाजीपुर विधान सभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित रहे.2006 से 2010 बिहार विधान सभा में पार्टी का सचेतक एवं मई 2014               उजियारपुर (समस्तीपुर) संसदीय क्षेत्र से लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए.श्री राय संघ की पसंद बताए जाते हैं और कार्यकर्ताओं खासकर युवा कार्यकर्ताओं में खासे लोकप्रिय हैं.

LEAVE A REPLY