नैतिकता के आधार पर नीतीश कुमार दें इस्तीफा-पप्पू यादव

1226
0
SHARE

संवाददाता.खगड़िया.पिछले तीस वर्षों में बांध बनाने और फ्लड फाइटिंग के नाम पर अरबों रुपये खर्च किए गए। लेकिन बिहार की जनता को आज तक राहत नहीं मिली। नीतीश कुमार जब सत्ता में आए तो उन्होंने सिंचाई और आपदा विभाग के घोटालों की जांच क्यों नहीं करवाई? सभी खर्च का हाई कोर्ट निगरानी में आडिट होना चाहिए। इस वर्ष अभी तक 37 बांध टूट चुके हैं। नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए। उक्त बातें जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने खगड़िया में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही।
पप्पू यादव ने कहा कि घोटालों की जांच करवाने की जगह नीतीश कुमार के मंत्री घोटाले करने में व्यस्त हो गए। पिछले 15 वर्षों में सिंचाई और आपदा विभाग में जितने भी मंत्रियों ने कार्यभार संभाला हैं उनकी संपत्ति की जांच होनी चाहिए। साथ ही इन दोनों विभागों से जुड़े इंजिनियरों और ठेकेदारों पर भी कार्रवाई करनी चाहिए।
जाप अध्यक्ष ने कहा कि किसी बाढ़ प्रभावित इलाके में राहत कैंप की व्यवस्था नहीं है। मेडिकल टीम की तैनाती नहीं हुई है और न ही भोजन और साफ पानी की व्यवस्था की गई है। सत्ता पक्ष के नेता जब लोगों के बीच जाएंगे तो उन्हें सच्चाई के बारे में पता चलेगा। साथ ही विपक्षी नेताओं को भी ले जाना चाहिए।कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर पप्पू यादव ने कहा कि पर्याप्त संख्या में जांच नहीं हो रही हैं। अस्पतालों में आईसीयू बेड की कमी है। जो कुछ मरीज अस्पताल में भर्ती हैं उन्हें भी बिना कोरोना टेस्ट निगेटिव आए ही डिस्चार्ज कर दिया जा रहा हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद पप्पू यादव ने जिले के एकनिया डिरा निवासी संजय पासवान से मुलाकात की। संजय की पत्नी रेखा देवी की नाव पलटने के कारण पानी में डूबने से मृत्यु हो गई थी। उन्होंने शोकाकुल परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर ढाढस बांधा। साथ ही पार्टी की तरफ से ₹20,000 की आर्थिक मदद भी दी।

LEAVE A REPLY