राजधर्म का पालन कर रहे हैं नीतीश कुमार–राजीव रंजन प्रसाद

1021
0
SHARE

संवाददाता.पटना. जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि प्रवासी बिहारियों का राज्य में ट्रेन के ज़रिए आने का व्यवस्थित आगमन जारी है ।कवारंटिन सेंटर्स पर भोजन आवासन एवं स्वास्थ्य परीक्षण को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार समीक्षा बैठकों में सम्बद्द अधिकारियों को लगातार निर्देश दे रहे हैं।

श्री प्रसाद ने कहा कि विपक्ष को दिखे या न दिखे,जनता संकट की इस घड़ी में एक बार फिर नीतीश जी के साथ हर क़दम पर साथ है।यह परिस्थिति विपक्ष को रास नहीं आ रही है,इसीलिए निराधार तथ्यहीन एवं झूठे आरोप मढ़ कर प्रबंध पर सवाल खड़े कर रहा है।दरअसल कथित बदइंतजामी के ज़्यादातर आरोप जाँच के बाद झूठे पाए जा रहे हैं।

श्री प्रसाद ने कहा कि वैश्विक आपदा की इस घड़ी में जो दल सियासत की रोटियाँ सेंकने में लगे हुए हैं,उनका चेहरा पढ़ पाने में जनता को कत्तई कोई असमंजस नहीं है।इसीलिए राज्य के अभिभावक के रूप में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार एक बार फिर राजधर्म के निर्वहन की कसौटी पर खरे उतरेंगे।

 

 

LEAVE A REPLY