नीतीश कुमार ने की भोपाल मुठभेड़ की जांच की मांग

875
0
SHARE

02_11_2016-nitish_021116_01

संवाददाता.पटना.भोपाल इनकाउंटर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आठ आतंकवादियों की मुठभेड़ में मौत पर लगातार सवाल खडे हो रहे है. उन्होंने कहा कि भोपाल मुठभेड़ पर सवाल उठ रहे है तो राज्य सरकार को ऐसे में जांच करानी चाहिए.

नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार अपने स्तर से इस मामले की स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराए. नीतीश कुमार ने कहा कि शिवराज सिंह से उनके अच्छे संबंध है.घटना पर कुछ विचित्रताएं है.कुछ वीडियो सामने आए है.उनसे भी एनकाउंटर पर सवाल खड़ं होते है.राज्य सरकार इस स्थिति को स्पष्ट करें.

विदित हो कि सोमवार को भोपाल सेंट्रल जेल में एक सुरक्षाकर्मी की हत्या कर सीमी के आठ आतंकवादी फरार हो गए थे. जिन्हे भोपाल के आचारापुर गांव में मार गिराने का दावा सुरक्षा बलों ने किया. इस मुठभेड़ को कई नेताओं ने फर्जी करार देकर जांच की मांग की है.

LEAVE A REPLY