नीतीश की सभा में हंगामा,अश्लील गाने पर भड़के लोग

1106
0
SHARE

34_1467172042

नई दिल्ली.अश्लील भोजपुरी गाना बजने के मुद्दे पर नीतीश की सभा में हंगामा हुआ. ग्रेटर नोयडा में नीतीश कुमार की शराबबंदी के समर्थन में रैली आयोजित थी.समारोह में अश्लील गीत बजने पर लोग भड़क गए और लाठी डंडों के साथ हंगामा करने लगे. बाद में उत्तर प्रदेश पुलिस को लाठी चार्ज भी करना पड़ा.

जिस समय हंगामा हुआ उस समय तक नीतीश कुमार नहीं पहुंचे थे. सभा स्थल पर पहुंचने के पहले जमकर लाठियां भांजी गई. अश्लील गीत पर सभा में पहुंचे लोग नाच रहे थे जिसे लेकर हंगामा खड़ा हुआ. पार्टी सूत्रों के अनुसार मामला अश्लील गीत बजने का नहीं बल्कि शराबबंदी के विरोधी लोगों ने हंगामा किया. सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश में शराब बंदी हो. राजस्व की चिंता के बगैर बिहार में शराब बंद की गई. बिहार के लोगों का 10 हजार करोड़ बचा रहे है. शराब बंदी से नुक्सान नहीं होगा. शराब बंदी से लोगों को बहुत फायदा हो रहा है. भाजपा शासित राज्यों में शराब बंदी नहीं हो रही है.

LEAVE A REPLY