नीतीश जी को मुख्यमंत्री बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं-चितरंजन गगन

696
0
SHARE

संवाददाता.पटना. राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा है कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पिछले कुछ दिनों से राज्य सरकार के बारे में जैसी टिप्पणियां की गई है, उसके बाद  नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।

राजद प्रवक्ता ने कहा कि हाईकोर्ट द्वारा किसी सरकार के बारे में यह टिप्पणी करना कि ” सरकार पुरे तौर पर फेल्योर है ” काफी गंभीर मामला है । जिस किसी को भारतीय संविधान और भारत की न्यायिक व्यवस्था पर आस्था है वह ऐसी टिप्पणी के बाद भी मुख्यमंत्री पद पर बने को नैतिक रूप से उचित नहीं कहेगा।इसलिए नीतीश जी में यदि थोड़ी भी नैतिकता है तो उन्हें स्वतः मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर संविधान और न्यायिक व्यवस्था का सम्मान करना चाहिए।

 

LEAVE A REPLY