नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार,26 मंत्रियों ने ली शपथ

892
0
SHARE

20525422_1612142302153504_3471775688011607358_n

संवाददाता.पटना.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने कैबिनेट का पहला विस्तार किया.राजभवन में 26 मंत्रियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.जदयू से 14 एवं एनडीए कोटे से 12 को मंत्री बनाया गया.भाजपा के मंगल पाण्डेय समय पर नहीं पहुंच पाने के कारण शपथ नहीं ले सके.

शनिवार को राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने मंत्रियों को शपथ दिलाई.जदयू कोटे से सिर्फ दो नए नाम शामिल किए गए शेष सभी पुराने मंत्रियों को बरकरार रखे गए हैं.एनडीए से 11भाजपा के और एक लोजपा से मंत्री बनाए गए हैं.एक मंगल पाण्डेय को शपथ लेना है. लेकिन हम और रालोसपा से किसी को मंत्री नहीं बनाया गया है.हालांकि रालोसपा के सुधांशु शेखर को मंत्री बनाए जाने की चर्चा थी लेकिन अंतिम समय में निर्णय बदला गया.

कैबिनेट में शामिल किए गए मंत्रियों के नाम इस प्रकार हैं—

विजेन्द्र प्रसाद यादव,नंदकिशोर यादव.ललन सिंह.प्रेम कुमार,श्रवण कुमार,जयकुमार सिंह,कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा,महेश्वर हजारी,रामनारायण मंडल,विनोद नारायण झा,दिनेश चन्द्र यादव,मंजू वर्मा,संतोष कुमार निराला,खुर्शीद आलम,मदन सहनी,प्रमोद कुमार,विजय कुमार सिंहा,सुरेश शर्मा,कपिलदेव कामत,रमेश ऋषिदेव,शैलेश कुमार,विनोद कुमार सिंह,राणा रणधीर,कृष्ण कुमार ऋषि,ब्रज किशोर बिंद और पशुपति कुमार पारस.

LEAVE A REPLY