एनडीए की सीता साहु बनी पटना की मेयर

785
0
SHARE

FB_IMG_1497860581386

संवाददाता.पटना.कड़े मुकाबले में एनडीए की सीता साहु ने महागठबंधन उम्मीदवार रजनी देवी को पराजित करते हुए पटना की मेयर पद का चुनाव जीत गई.

सीता साहु को 38 और रजनी देवी को 35 वोट मिले.पिछले कई दिनों से एनडीए और महागठबंधन द्वारा अपने अपने उम्मीदवार के लिए समर्थन जुटाने के लिए कड़ी मेहनत की जा रही थी.मेयर पद के लिए मुख्य रूप से चार उम्मीदवार रह गए थे.कल अंतिम समय में सुचित्रा सिंह को जहां सीता साहु के पक्ष में तो माला सिंहा को महागठबंधन ने रजनी देवी के पक्ष में दावेदारी वापस करा दी.

LEAVE A REPLY