एनडीए नेताओं की उपस्थिति में भाजपा उम्मीदवारों का नामांकन

972
0
SHARE

13322202_851438838294164_5017792000933472891_n

संवाददाता.पटना.राज्यसभा चुनाव के भाजपा उम्मीदवार गोपाल नारायण सिंह ने पर्चा भर दिया.  विधानसभा सचिव कक्ष में भाजपा के अन्य उम्मीदवारों ने भी पर्चा भरा. विधानपरिषद के लिए भाजपा के अर्जुन निषाद एवं विनोद नारायण झा ने नामांकन किया. गोपालनारायण सिंह के प्रस्तावक पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी बने. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, रामकृपाल यादव,  सुशील कुमार मोदी, सांसद अश्वनी चौबे, नंदकिशोर यादव, आरके सिन्हा, भाजपा प्रदेश  अध्यक्ष मंगल पांडेय, नीतीन नवीन, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के डा. अरूण कुमार लोजपा के डा. सत्यानंद शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे.

LEAVE A REPLY