एनडीए ने बदहाल बिहार को आत्मनिर्भर बिहार बनाया-सुशील मोदी

825
0
SHARE

संवाददाता.पटना.बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में फारबिसगंज(अररिया), कटिहार व पूर्णिया में जनसभा को संबोधित करते हुए विकास के मुद्दे पर एक बार फिर से विपक्ष को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि पहले गांव तो छोड़िए शहरों में ही मुश्किल से बिजली मिल पाती थी, लेकिन एनडीए की सरकार ने गांव हो या शहर, हर घर में बिजली पहुँचाई है। पहले लोग सोचते भी नहीं थे कि बिजली हर घर पहुंचेगी, लेकिन अब ऐसा लोग देख रहे हैं। शहर में जहां 24 घंटे बिजली है वहीं गाँवों में 20 से 22 घंटे बिजली लोगों को आसानी से मिल रही है।

उन्होंने कहा कि अब सिंचाई के लिए भी अब आसानी से बिजली दिया जाएगा। डीजल से 20 रुपया प्रति कट्ठा खर्च आता है और बिजली से 2 रुपये प्रति कट्ठा आएगा। हमारी सरकार कृषि के लिए किसानों से 65 पैसा प्रति यूनिट देगी। सरकार की ये भी योजना है कि खेतों में सोलर पंप लगाए जाएंगे और किसानों की आमदनी बढाएंगे।

सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में पिछले 15 सालों से विकास की गंगा बह रही है, समाज के हर तबके का ख्याल रखते हुए योजनाएं बनाई गई हैं और उन्हें लागू किया गया है। खासकर महिलाओं के सशक्तीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है तभी तो आज बिहार की महिलाएं आत्मनिर्भर हो गई है। केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और बिहार में श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में देश और बिहार का विकास हो रहा है।

उन्होंने कहा कि 15 साल पहले बिहार का जो हाल था वो किसी से छिपा हुआ नहीं है लेकिन एनडीए की सरकार आने के बाद बिहार की तस्वीर बदल गई है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क हो या फिर कानून व्यवस्था इस सरकार ने सभी क्षेत्रों में काम किया है। बदहाल बिहार अब आत्मनिर्भर बिहार बन गया है।

कोरोना काल का जिक्र करते हुए सुशील मोदी ने कहा कि कोरोना काल में सरकार ने लोगों की मदद की है, बिहार से बाहर रहने वाले बिहारियों के खाते में सरकार ने एक-एक हजार की सहायता राशि भेजी थी, साथ ही केंद्र सरकार ने ग़रीबों को छठ पूजा तक मुफ्त राशन देने का काम किया है।

चुनाव में जीत का दावा करते हुए सुशील मोदी ने कहा कि हम सबका साथ, सबका विकास के नारे के साथ आगे बढ़ रहे हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि बिहार की जनता का विश्वास एनडीए के साथ है और इस बार भी हम तीन चौथाई बहुमत के साथ जीतकर सरकार बनाएंगे।

LEAVE A REPLY