यूपीए की तुलना में एनडीए ने की बिहार के रेल इंफ्रास्ट्रक्टर बजट में 170% की वृद्धि

699
0
SHARE

संवाददाता.पटना.राज्य सभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि बिहार में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्टर व संरक्षा कार्य के लिए यूपीए के कार्यकाल 2009-14 की तुलना में एनडीए के छह वर्षों में बजट परिव्यय 1,132 करोड़ प्रतिवर्ष से बढ़ा कर 3,061 करोड़ रु.प्रतिवर्ष किया गया जो औसत वार्षिक बजट परिव्यय से 170 % अधिक है। वित्त वर्ष 2020-21 में इन परियोजनाओं के लिए 4,489 करोड़ मुहैय्या कराया गया था, जो यूपीए के 5 साल (2009-14) के औसत वार्षिक बजट परिव्यय से 297 % अधिक था। इसी प्रकार चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 में 5,150 करोड़ वार्षिक बजट परिव्यय उपलब्ध कराया गया है जो यूपीए की वार्षिक बजट की तुलना में 355% अधिक है।

सांसद सुशील कुमार मोदी के सवाल के जवाब में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में बताया कि दीघा-सोनपुर रेलपथ के दोहरीकरण कार्य की स्वीकृति 2016-17 में 158.54 करोड़ की लागत से देने के बाद उसपर अभी तक 88.27 करोड़ व्यय किया जा चुका है तथा वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 50 करोड़ रु. का परिव्यय मुहैय्या कराया गया है।

श्री वैष्णव ने बताया कि बिहार में एनडीए के छह वर्षों में यूपीए की 63.6 किमी/प्रतिवर्ष की तुलना में  138.29 किमी- प्रतिवर्ष की औसत दर से 317 किमी नई, 345 किमी अमान परिवर्तन तथा 306 किमी दोहरीकरण कुल 968 किमी रेल लाइन बनाये गए जो यूपीए से 117 % अधिक है।

 

LEAVE A REPLY