एनडीए विधायकों का शिष्टमंडल मिला राज्यपाल से,हस्तक्षेप की मांग

769
0
SHARE

2016-12-01-photo-00000006

संवाददाता.पटना.एनडीए का शिष्टमंडल राज्यपाल से मिला और बिहार विधान सभा के सत्र में एनडीए विधायकों की घोर उपेक्षा करने, अपमानित एवं प्रताड़ित करने एवं सत्तापक्ष के विधायकों द्वारा सत्र के समय सदन में उदण्डता करने के संबंध में उन्हें ज्ञापन सौपा.

प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार के नेतृत्व में विधायक राज्यपाल से मिले जिसमें हम के जीतनराम मांझी, रालोसपा के ललन पासवान, लोजपा के राजू तिवारी सहित भाजपा के दो दर्जन से अधिक विधायक शामिल थे.

एनडीए विधायक के ज्ञापन में विधानसभा में सत्तापक्ष के अमर्यादित व्यवहार और स्पीकर के रवैये पर आपत्ति प्रकट करते हुए राज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग की गई.

LEAVE A REPLY