बिहार के विकास के लिए एनडीए संकल्पित- संजय जायसवाल

849
0
SHARE

संवाददातापटना.भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने चुनाव प्रचार में तेजी लाते हुए एवं एनडीए को सशक्त बनाने के लिए दरभंगा, जाले, केवटी, रक्सौल एवं बगहा में चुनावी सभा की और एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगा।

दरभंगा में आयोजित जनसभा में डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि मैं पहले यहां सिर्फ एक छात्र था और आज यहीं पर मैं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के रुप में आया हूं। यह बताता है कि भाजपा में कोई भी कार्यकर्ता किसी भी स्तर पर पहुंच सकता है और इसमें दरभंगा का सबसे बड़ा योगदान है।

डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने दरभंगा का विकास किया, यहां हाईवे का निर्माण करवाया ताकि दरभंगा से बाकी जगहों पर जाने में सुगमता हो। उन्होंने कहा कि देश का सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज एम्स अब दरभंगा में खुलने जा रहा है इसमें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एंव मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की भूमिका है। भाजपा-जदयू के प्रयासों से आज दरभंगा में हवाई अड्डा बन गया है।

उन्होंने कहा कि दरभंगा आज से 40 पहले पूरे उत्तर बिहार का मेडिकल का सेंटर हुआ करता था और अब एक बार फिर से दरभंगा को पूरे उत्तर बिहार के मेडिकल कॉलेज का सेंटर बनाने का काम मोदी जी ने किया है।

पुराने समय को याद करते हुए उन्होंने पिछली सरकार पर तंज कसा, उन्होंने कहा कि पहले एक कहावत थी कि दरभंगा में सुबह 04.30 बजे बिजली आती थी और 04.45 में कट जाती थी परंतु आज परिस्थितियां बदल चुकी है। आज हर घर बिजली, हर घर में शौचालय है और 2022 तक हर गरीब के पास अपना पक्का मकान होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा उन्होंने कहा कि कोरोना काल में उन्होंने गरीबों की मदद कर पूरी दुनिया में मिसाल पेश की है। पिछले आठ महीनों से गरीबों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। पहले बिजली सड़क की क्या व्यवस्था थी ये किसी से छिपी नहीं है।

राजद पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग बिहार को बर्बाद कर दिए हैं और आगे भी उसी फिराक में लगे है। लालू यादव तेजस्वी यादव को बिहार की गद्दी सौंपकर फिर से 90 के दशक का बिहार बनाने की तैयारी में हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार ने मखाना अनुसंधान केंद्र बनाया ताकि बिहार के मखाने को दुनिया भर में पहचान मिले, मत्स्य पालन को बढ़ावा देने का काम किया तथा मधुबनी पेंटिंग को दुनिया में पहचान दिलाई। बिहार के विकास के लिए चारों पार्टियां संकल्पित है और बिहार का विकास का नया परिणाम आत्मनिर्भर भारत के रुप में देखने को मिलेगा। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार का विकास नीतीश कुमार ही कर सकते हैं। नीतीश कुमार एनडीए के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और लोगों को उनका काम भी पसंद आ रहा है।

LEAVE A REPLY