नक्सलियों का उत्पात,गुमला में दो जेसीबी मशीनें आग के हवाले

1315
0
SHARE

download (3)

संवाददाता.गुमला.प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई ने मंगलवार की सुबह 3.30 बजे पालकोट थाना के बनईडेगा गांव में उत्पात मचाया। तालाब निर्माण में लगे दो जेसीबी मशीनों को आग के हवाले कर दिया। लाखों रुपये की सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाया।

उग्रवादियों ने गाड़ी के सहचालक व मजदूरों को धमकाया और हवाई फायरिंग की।आरोप लगाया गया है कि घटना को अंजाम दने में पीएलएफआई के एरिया कमांडर मुकेश बड़ाइक का दस्ता शामिल है। नक्सलियों  ने लेवी नहीं मिलने तक काम बंद करने की धमकी दी है। सहचालक दीपक ने बताया कि लघु सिंचाई विभाग की ओर से नौ लाख रुपये की लागत से तालाब का निर्माण कराया जा रहा है। पानी समिति के अध्यक्ष सोमरा नायक व सचिव महेंद्र लोहरा की देखरेख में तालाब बनवाया जा रहा है।

 

LEAVE A REPLY