जिलिंगबुरु जंगल में नक्सली कैंप ध्वस्त,दो गिरफ्तार

974
0
SHARE

3 (6)

संवाददाता.खूंटी.तोरपा थाना क्षेत्र के जिलिंगबुरु जंगल में पीएलएफआई के सबजोनल कमांडर जिदन गुड़िया के कैम्प को पुलिस ने ध्वस्त का दिया है। इसी दौरान  जिलिंगबुरु जंगल से पीएलएफआई के दो नक्सलियों प्रभु सहाय और रोशन बोदरा की भी गिरफ्तारी हुई।

दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है। जिदन गुड़िया अपने दस्ते के कुछ सदस्यों को लेकर भागने में रह कामयाब रहा। घटनास्थल से तीन मोटरसाइकिल, दर्जनों मोबाईल और सिम कार्ड,पीठहु बैग सहित कई समान बरामद को जब्त करने में पुलिस कामयाब रही।

 

LEAVE A REPLY