नौबतपुर में दो युवकों की हत्या,सड़क किनारे शव मिलने के बाद सनसनी

1444
0
SHARE

a77ff8ef-67c9-4a33-a15c-9447058f7a02

संवाददाता.पटना.नौबतपुर थाना क्षेत्र के बारा गाँव के पास सड़क पर गुरुवार की सुवह दो युवकों का शव मिलने से  पूरे अंचल में सनसनी फैल गया है. दोनों युवको को बुधवार की रात को ही गोली मार कर हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचान इसी थाना के तराढ़ी निवासी देवेंद्र सिंह का पुत्र राकेश उर्फ कईल एवं बारा निवासी रविश के रूप में हुई है. दोनों को तीन तीन गोली लगी है.

विडंबना यह है की सूचना के बाद भी पुलिस कई घंटे बाद घटना स्थल पर पहुँची.मृतक बारा निवासी रविश कुमार और दूसरा तराढि निवासी राकेश कुमार उर्फ कइल के रुप में हुई. दोनो युवक तराढि से बारा जा रहे थे.

 

LEAVE A REPLY