नमामी गंगे योजना की बिहार में हुई शुरूआत

886
0
SHARE

13607018_1822033194691295_5272762172196686631_n

संवाददाता.पटना.नमामी गंगे योजना के अंतर्गत बिहार में भी घाटों के निर्माण कार्य की शुरूआत हुई. केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने बक्सर में, सोनपुर में राजीव प्रताप रूढी एवं हाजीपुर में रामविलास पासवान ने नमामी गंगे अभियान की शुरूआत की.

हाजीपुर में रामविलास पासवान ने कहा कि हाजीपुर में 32 लाख की योजना से छः पुराने घाटों का जीर्णोद्धार होगा. घाटों पर जाने के लिए एप्रोच रोड का निर्माण किया जाएगा. एक घाट को दूसरे घाट से जोड़ा जाएगा. गंडक नदी के किनारे चार नये घाटों का निर्माण किया जाएगा.

वहीं बक्सर में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री रामकृपाल यादव ने रामरेखा घाट , नाथ बाबा घाटरानी घाट, जहाज घाट, सती घाट, गोला घाट, एवं शमशान घाट समेत सात गंगा घाट के निर्माण का शिलान्यास किया. एक किलोमीटर तक घाट बदले बदले नजर आऐंगे. 68 करोड की राशि से निर्माण कार्य होंगे.

केंद्रीय कौशल विकास मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी ने सोनपुर घाट पर आयोजित समारोह में नमामी गंगे अभियान के तहत 32 करोड़ की योजनाओं की शुरूआत की. इस राशि से नारायणी नदी पर पांच नए घाटों का निर्माण और छः घाटों का नवीकरण व सौंदर्यीकरण किया जाएगा. सबसे महत्वपूर्ण कालीघाट का पांच करोड़ की लागत से नवनिर्माण होगा. नारायणी के सभी घाटों को जोड़ते हुए पथवे बनाया जाएगा.

LEAVE A REPLY