नाबालिक से रेप करनेवाले की उसी से शादी का फरमान पंचायत का

1557
0
SHARE

panchayat-village

संवाददाता.हाजीपुर.वैशाली जिला के लालगंज में एक पंचायत ने 12 साल की बच्ची की शादी 20 साल के उस युवक से कराने का फरमान सुनाया जिसने उसके साथ रेप किया था.

लालगंज के खरैना पंचायत में रहनेवाले बच्ची के पिता फिरोज ने कहा कि 4 जुलाई की शाम को उनकी बेटी के साथ गांव के ही 20 साल के ताहिर ने रेप किया था. रेप के बाद डरी सहमी बच्ची ने अपनी मां को आपबीती बतायी. बच्ची के साथ हुई दरिंदगी की बात जब पडोसियों को बतायी तो उन्होंने पंचायत बुलाने की बात का सुझाव दिया.

अपनी बेटी के लिए इंसाफ की आस लिए फिरोज ने पंचायत बुलाई, लेकिन पंचों ने जो फैसला सुनाया उसपर सवाल उठाए जा रहे हैं. गांव के लोगों ने फिरोज से कहा कि जिसने इज्जत ली है उसी से अपनी बेटी की शादी करा दो. इससे घर की बात घर में रह जाएगी. रेप का केस पुलिस के पास जाएगा तो पूरे गांव की बदनामी होगी. शादी कर देने से घर की बात घर में रह जाएगी. सवाल यह उठ रहा है कि इस फैसले से कौन खुश और कौन नाराज अगर इसे नजरअंदाज भी किया जाए तो एक रेपिस्ट को सजा नहीं मिली और नाबालिक की शादी का जिम्मेदार पूरा पंचायत हो गया.

 

LEAVE A REPLY