शत्रुघ्न सिन्हा और मीसा भारती के लिए रोड शो करेंगे मुकेश सहनी

1195
0
SHARE

संवाददाता.पटना.विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के मुखिया सन ऑफ मल्‍लाह मुकेश सहनी 17 मई को महागठबंधन से पटना साहिब के उम्‍मीदवार शत्रुघ्‍न सिन्‍हा और पाटलिपुत्र से उम्‍मीदवार डॉ मीसा भारती के लिए भव्‍य रोड शो करेंगे। यह जानकारी बुधवार को मुकेश सहनी ने वीआईपी पार्टी के पटना स्थित कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्‍मेलन के दौरान दी।

मुकेश सहनी ने बताया कि 17 मई को वे सुबह 11 बजे गांधी मैदान कारगिल चौक से मौर्या होटल, डाक बंगला चौराहा, इनकम टैक्‍स, हड़ताली मोड़, बोरिंग कैनाल रोड, राजापुर पुल, दीघा होते हुए दानापुर स्‍टेडियम तक महागठबंधन (कांगेस) के पटना साहिब से उम्‍मीदवार शत्रुघ्‍न सिन्‍हा एवं पाटलिपुत्र (राजद) से डॉ मीसा भारती के पक्ष में वीआईपी के युवा साथी सैकडों मोटर साइकिल के साथ रोड शो कर महागठबंधन की ताकत का एहसास करायेंगे।

संवाददाता सम्‍मेलन में विकासशील इंसान पार्टी के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष ब्रह्मदेव चौधरी, प्रदेश अध्‍यक्ष अशोक चौहान, प्रदेश युवा अध्‍यक्ष गौतम बिंद, राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता किशन चौधरी, नवीन निषाद पटना जिला युवा अध्‍यक्ष अर्जुन सहनी, हरेराम महतो,प्रभात कुमार सिंह, लालबाबू सहनी, विकास, वकील बिंद समेत अन्‍य लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY