मुकेश साहनी सभी अस्पतालों में कोविड मरीजों को खिलाएंगे मछली-भात

725
0
SHARE

संवाददाता.पटना. विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी के द्वारा पटना के प्रमुख कोविड अस्पताल NMCH, PMCH, IGIMS, AIIMS एवं सभी सरकारी अस्पतालों में कोविड पीड़ितों एवं परिजनों को माछ-भात एवं शाकाहारी खाना सुबह शाम उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। इसी जानकारी बुधवार को विकासशील इंसान पार्टी द्वारा जारी विज्ञप्ति में दी गई।

पार्टी द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि बुधवार को NMCH & PMCH में सैकड़ों कोविड-पीड़ितों एवं उनके परिजनों को कूपन के माध्यम से खाना उपलब्ध कराया गया है। कोविड़ पीड़ित जन अवगत हो कि Toll Free Number के माध्यम से भी कोविड़ पीड़ितों को सुबह-शाम खाना उपलब्ध कराया जाएगा। यह खाना मंत्री के आवास पर बनाया जा रहा है। विकासशील इंसान पार्टी के पदाधिकारीगण सभी सरकारी अस्पतालों में जाकर कोविड़ पीड़ितों से सम्पर्क स्थापित कर शाकाहारी एवं माछ-भात खाना वितरण कर रहे हैं।

खाना बनाने एवं पैकिंग करने में मंत्री सपरिवार अहम भूमिका अदा कर रहे हैं। इस सक्रिय भूमिका में युवा नेता संतोष सहनी, आनन्द मधुकर यादव, छोटे सहनी, वैद्यनाथ सहनी, नालन्दा जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र बिन्द, प्रदुमन बेलदार ब्रम्हदेव सहनी, जितेन्दर सहनी इत्यादि अन्य लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY