मोतिहारी में व्यापारी की गोली मारकर की हत्या

943
0
SHARE

14355722_541701296024050_5029234642297554782_n

संवाददाता.मोतिहारी.अपराधियों ने सरेआम एक व्यवसायी की गोली मार कर हत्या कर दी. अपराधियों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब व्यवसायी मजार से पूजा कर लौट रहा था. मृतक शहर का जाना माना व्यसायी था.

गुरुवार की शाम जब बाजार गुलजार था। ऐन वक्त पर अज्ञात अपराधियों ने एक व्यवसायी को गोली मार दी. गोली उसकी आंख को भेदते हुए सिर में जा धंसी है. घटना करीब 7.45 की है। गंभीर स्थिति में इनका इलाज एक निजी नर्सिंग होम में हो रही जहां उसकी मोत हो गई.

व्यवसायी की पहचान हेनरी बाजार के गुड़ व्यवसायी राम बाबू प्रसाद के छोटे भाई टुल्लू कुमार के रूप में हुई है. सूत्रों की माने टुल्लू शहर का बड़ा केरोसिन कारोबारी है. अपराधियो ने गांधी नगर रमना स्थित पतुकी शाह मज़ार के पास गोली मारी. घटना के पिछे रंगदारी का मामला बताया जाता है. बहरहाल घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गयी है.

 

LEAVE A REPLY