मछुआरा समाज के लिए सर्वाधिक काम एनडीए शासन में- सुशील मोदी

492
0
SHARE
PM's remarks

संवाददाता.पटना.राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्य सभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने बोंचहाँ विधानसभा क्षेत्र की जनता से अपील की है कि वे भाजपा प्रत्याशी बेबी कुमारी को अपना मत देकर भारी वोटों से जिताएँ। उन्होंने कहा कि मछुआरा समाज के लिए जो काम हुआ है वह 15 वर्षों के भाजपा-जदयू सरकार में ही हुआ है।
श्री मोदी ने कहा कि 2025 तक नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार चलाने का भाजपा-जदयू को जनादेश मिला हुआ है। अगले साढ़े तीन साल में इस क्षेत्र के बचे हुए काम भाजपा-जदयू सरकार ही पूरे कर सकती है। किसी अन्य दल का जनादेश नहीं है कि उनके कामों को पूरा कर सके।
श्री मोदी ने कहा कि बेबी कुमारी का अधिकार बोंचहाँ सीट पर बनता था क्योंकि निर्दलीय रहकर उसने 9 बार के विधायक को हराया। 2020 में गठबंधन में वह सीट दूसरे दल को चली गई। अब जब उप-चुनाव हो रहा है तो स्वाभाविक श्रीमती बेबी कुमारी का इस सीट पर अधिकार बनता है।

 

LEAVE A REPLY