रमजान के पहले जुमे में नमाजियों से खचाखच भरी रही मस्जिदें

1610
0
SHARE

DSC_0903

सुधीर मधुकर.पटना.पवित्र माहे रमजान के पहले जुमें  मे मस्जिदो में नमाजियों की भीड उमडी। सारी मस्जिदे नमाजियों से खचाखच भर गयी । फुलवारीशरीफ शरीफ के प्रसिद्व  खानकाह मुजिबिया , खानकाह फरिदया , शाही संगी मस्जिद , जामा मस्जिद नया टोला , इसापुर पुरानी मस्जिद ,हारूण नगर जामा मस्जिद समेत ग्राामीण  इलाकों में मुस्लाम भाई ने अकीदत केसाथ जुमे की नमाज अदा की और  देश मे सुख शांति समेत बारिश होने की दुआं भी मागी ।

नमाज से पूर्व  अधिकतर मस्जिदो के पेश इमाम ने रमजान की  बरकतों  और रहमतों पर प्रकाश डालते हुये कहा कि आप लोग बहुत ही खुशनसीब है जो रमजान जैसा पवित्र माह मिला है ।इस माह की कद्र करने की अपील करते हुये कहा कि अधिक से अधिक समय नमाज और तिलावत कुरआन में लगे । इस से पहले जुमे की आजान होते ही बच्चे बूढ़े और जवान  सभी लोग मस्जिदो ंकी  ओर निकल गये।कुछ ही क्षणो देर बाद मस्जिद केअन्दर बाहर लोगोंसे खचाखच भर गयी ।भीड इतनी बढ गयी कि लोग इस भीषण गर्मी के बावजूद भी खुले आसमान केनिचे रोड पर भी नमाज अदा की ।

LEAVE A REPLY