भारत सरकार के दिशा-निर्देश के आलोक में प्रशासन निगरानी रखें- मुख्यमंत्री

958
0
SHARE

संवाददाता.पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कल से कई अन्य गतिविधियां अनुमान्य की गयी हैं। इसे देखते हुये ज्यादा से ज्यादा सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। भीड़-भाड़ वाले इलाकों, कार्यालयों एवं अन्य कार्यस्थलों में सेनिटाईजेशन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किया जाय। लोग मास्क अनिवार्य रूप से प्रयोग करें। भीड़-भाड़ वाले इलाकों पर विशेष निगरानी रखने की आवश्यकता है। भारत सरकार द्वारा दिये गये दिशा निर्देश के अलोक में स्थानीय प्रशासन निगरानी रखे एवं लोग भी इसका अनुपालन करें।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव एवं अन्य वरीय अधिकारियों के साथ कोविड-19 से बचाव के लिए किए जा रहे कार्यों के संबंध में उच्चस्तरीय समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिया।

समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में बिहार से बाहर फंसे अधिकांश लोग वापस आ चुके हैं। क्वारंटाइन सेंटरों में रह रहे काफी लोग भी वापस अपने घर जा चुके हैं। सभी लोगों को सचेत एवं सजग रहने की आवश्यकता है। अतः कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करते रहें। माइकिंग के साथ-साथ अन्य प्रचार माध्यमों के जरिए लोगों को जागरूक करने के लिये सघन अभियान चलाते रहें।

मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुये कहा कि संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रोटोकॉल के अनुरुप आइसोलेशन वार्ड्स एवं बेड्स की संख्या बढ़ायें और सभी जरुरी चिकित्सकीय सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। सभी जिलों में कोरोना संक्रमण जांच की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु पूर्व में निर्देश दिया गया था जिसके आलोक में अधिकांश जिलों में टेस्टिंग की व्यवस्था की गयी है। शेष बचे जिलों में भी टेस्टिंग की व्यवस्था शीघ्र करें। स्वास्थ्य संबंधित आधारभूत संरचनाओं को सुदृढ़ करें।         मुख्यमंत्री ने कहा कि पल्स-पोलियो अभियान की तर्ज पर बाहर से आए सभी लोगों की डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग करें। उसका नियमित फॉलोअप भी करते रहें। 65 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति, 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों का विशेष रूप से ख्याल रखा जाय।

मुख्यमंत्री ने कहा कि रोजगार सृजन के कार्यों का लगातार अनुश्रवण करते रहें। श्रम प्रधान योजनाओं को प्राथमिकता में रखें। बिहार में रह रहे श्रमिकों के साथ-साथ बाहर से आए श्रमिकों के रोजगार सृजन हेतु अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित करें। इसका अनुश्रवण भी करते रहें। औद्योगिक प्रोत्साहन नीति-2016 में आवश्यकता अनुसार संशोधन हेतु प्रस्ताव दें, जिससे बिहार में उद्योग धंधे स्थापित करने वालों को मदद मिल सके और बड़ी संख्या में लोगों के लिये रोजगार सृजित हो।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मॉनसून आगमन की संभावना को देखते हुए बाढ़ निरोधक कार्यों/सुरक्षात्मक कार्यों को तत्काल पूर्ण करें साथ ही संभावित बाढ़ की स्थिति से बचाव के लिए सभी जरुरी तैयारी रखें। फरवरी, मार्च एवं अप्रैल माह में अतिवृष्टि/ओलावृष्टि से हुई फसल क्षति से प्रभावित किसानों को दी जा रही कृषि इनपुट सब्सिडी की राशि शेष बचे हुए किसानों के खाते में भी शीघ्र अंतरित करें।

 

 

 

LEAVE A REPLY