मोनालिसा के समर्थन में बिग बॉस के घर में रवि किशन

1398
0
SHARE

dba7d330e2df31ad3223a41c2f447579

मुंबई.दस साल पहले बिग बॉस के पहले सीजन का विजेता का नाम पूछा जाए तो लोग एक बार सोचने पर मजबूर हो जाएंगे लेकिन जिंदगी झंड बा का नाम सुनते ही सबके जेहन में भोजपुरी फिल्मों के मेगा स्टार रवि किशन का बिग बॉस के घर में 90 दिन का सफर अवश्य याद आ जाएगा। जी हां अब रवि किशन फिर से बिग बॉस के घर में होंगे जहां वो प्रतिभागियों के साथ नया साल सेलिब्रेट करेंगे ।

मिली जानकारी के अनुसार आगामी 31 दिसंबर को रवि किशन बिग बॉस के घर में होंगे। बिग बॉस द्वारा उनके घर बुलाने का एक मकसद उनकी कई फिल्मों में को स्टार रही मोनालिसा को मानसिक समर्थन का भी है जिन्होंने  कई बार नॉमिनेटेड होने के वावजूद भोजपुरिया दर्शको के सपोर्ट के कारण  घर में अपना झंडा गाड़ रखा है। उल्लेखनीय है कि बिग बॉस के घर में 90 दिनों तक टिके रहने वाले रवि किशन को बिहार उत्तर प्रदेश के दर्शको का काफी सपोर्ट मिला था। रवि किशन द्वारा मोनालिसा को समर्थन देने से मोनालिसा की स्थिति और मजबूत होगी। उल्लेखनीय है कि भोजपुरी में सर्वाधिक फिल्मो में बतौर नायक अभिनय कर चुके रवि किशन हिंदी और दक्षिण भारतीय भाषाओं की फिल्मों में भी खासे व्यस्त हैं। यहीं वजह है कि उनकी लोकप्रियता हर भाषा के लोगो के बीच काफी है। यही नहीं वे छोटे परदे पर भी धमाकेदार रूप से अपनी मौजूदगी दर्ज कराते रहते हैं।

LEAVE A REPLY